Blogger द्वारा संचालित.

आधार कार्ड बनवाने हेतु आवश्यक दस्तावेज (Documents required for Aadhar Card)




आधार कार्ड (Aadhaar Card) बनवाने के लिए आप मात्र दो दस्तावेजों की आवश्यकता होती है, पहला आईडी प्रूफ और दूसरा एड्रेस प्रूफ।

नीचे आईडी प्रूफ और दूसरा एड्रेस प्रूफ किन कागजातों द्वारा की जा सकती है उनकी सूची दी जा रही है, यदि आपके पास निम्न दोनों सूचियों में दर्शाये कागजों के कोई भी एक एक कागजात हैं तो आपका आधार कार्ड (Aadhaar Card) बन जायेगा।

आईडी प्रूफ कागजात सूची -
  • वोटर कार्ड
  • पासपोर्ट
  • राशन कार्ड, जिसमें आपका फोटो लगा हो
  • पैन कार्ड
  • ड्राइव्हिंग लायसेंस
  • फोटो लगा हुआ शासकीय पहचान पत्र
  • फोटो क्रेडिट कार्ड
  • फोटो ATM कार्ड
  • पेंशनर कार्ड
  • मान्यता प्राप्त शिक्षा केन्द्रों द्वारा जारी किया गया फोटो पहचान पत्र
  • स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी कार्ड
  • किसान पासबुक
  • राजपत्रित शासकीय अधिकारी द्वारा जारी किया गया ID सर्टिफिकेट
एड्रेस प्रूफ कागजात सूची -
  • वोटर कार्ड
  • बैंक पासबुक/स्टेटमेंट
  • पासपोर्ट
  • राशन कार्ड
  • ड्राइव्हिंग लायसेंस
  • पोस्ट आफिस अकाउंट पासबुक/स्टेटमेंट
  • बिजली बिल
  • टेलिफोन बिल
  • टैक्स रसीद
  • वाहन रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट
  • सांसद, विधायक या Group A राजपत्रित अधिकारी द्वारा जारी एड्रेस सर्टिफिकेट
  • रेंट/लीज/रजिस्टर्ड सेल एग्रीमेंट

अपना आधार कार्ड स्टेटस आनलाइन चेक करें (Check the Aadhaar Card status Online)

कई बार ऐसा होता है कि नामांकन कराने के कई दिनों बाद तक आपका आधार कार्ड (Aadhaar Card) आपके पास नहीं पहुँचता। ऐसी स्थिति में आप अपना आधार कार्ड (Aadhaar Card) स्टेटस आनलाइन चेक कर सकते हैं।

आधार कार्ड (Aadhaar Card) स्टेटस आनलाइन चेक करने के लिए आपको इस लिंक को क्लिक करना होगा -https://resident.uidai.net.in/check-aadhaar-status

लिंक में जाने पर आपको निम्न चित्र में दर्शाये अनुसार फॉर्म मिलेगा।



उपरोक्त फॉर्म को आप सही-सही भर कर चेक स्टेटस बटन को क्लिक कर दें। आपको अपने आधार कार्ड (Aadhaar Card) स्टेटस की जानकारी मिल जायेगी।

फॉर्म में भरी जाने वाली जानकारी आपको आपके नामांकन के समय दी गई पावती में मिल जायेगी।

मोबाइल के माध्यम से अपना आधार कार्ड स्टेटस चेक करें (Check the Aadhaar Card status through Mobile)


आपने आधार कार्ड (Aadhaar Card) के लिए अपना नामांकन करवा लिया है किन्तु कई दिन बीत जाने के बाद भी आज तक आपका आधार कार्ड (Aadhaar Card) आपके पास नहीं पहुँचा है तो स्वाभाविक है कि आप जानना चाहेंगे कि आपके आधार कार्ड (Aadhaar Card) कि स्थिति क्या है।

तो चिंता की कोई बात नहीं, आप अपने मोबाइल से एक SMS करके अपने आधार कार्ड (Aadhaar Card) की स्थिति जान सकते हैं। आपके SMS के जवाब में आपके आधार कार्ड (Aadhaar Card) की स्थिति की सूचना वाली SMS आ जायेगा।

तो निम्न SMS टाइप करें -

UID STATUS <14 Digit enrollment number>

और 51969 नंबर पर भेज दें।

आधार के लिए नामांकन कैसे करें? (How to Enroll for Aadhar)


  • आधार कार्ड बनवाने के लिए पहले नामांकन कराना होता है जो कि निःशुल्क होता है।
  • आधार कार्ड नामांकन के लिए आप अपना identity proof और address proof लेकर किसी भी अधिकृत आधार नामांकन केंन्द्र में जायें।
  • सामान्यतः PAN card, ड्राइव्हिंग लायसेंस, शासकीय या किसी अर्द्धशासकीय, स्थानीय निकाय, विधायक, पार्षद, इत्यादि द्वारा जारी पहचान प्रमाण पत्र, जिसमें व्यक्ति का फोटो का होना आवश्यक है, का प्रयोग identity proof के लिए और बिजली बिल, टेलिफोन बिल इत्यादि का प्रयोग address proof के लिए किया जाता है।
  • अधिकृत आधार नामांकन केंन्द्र में आपको एक फॉर्म दिया जाता है जिसमें आप अपनी सारी व्यक्तिगत जानकारी भर दें।
  • आपको सिर्फ एक बार नामांकन फॉर्म भरना है। बार बार नामांकन फॉर्म भरने का मतलब है अपने स्वयं का समय बर्बाद करना है।
  • यदि आपने अपना नामांकन फॉर्म सही सही भरा है तो कुछ समय बाद, अधिक से अधिक तीन माह, अपना आधार कार्ड मिल जाएगा।

आधार क्या है? (What is Aadhar)


आधार भारत के निवासियों की विशिष्ट पहचान के लिए यूनीक आइडेन्टीफिकेशन अथारिटी ऑफ इण्डिया - UIDAI (Unique Identification Authority of India - UIDAI) जारी किया गया 12 अंकों वाली विशिष्ट पहचान संख्या है।

जनसांख्यकीय जानकारी के लिए भारत सरकार प्रत्येक व्यक्ति की आधार संख्या को उस व्यक्ति के उँगलियों के निशान, आँख की पुतलियों के फोटोग्राफ आदि जैसे विशिष्ट पहचान के साथ अपने केन्द्रीकृत डेटाबेस में रखती है।

प्रत्येक व्यक्ति के लिए आधार संख्या एक विशिष्ट संख्या होती है जो कि शासकीय कार्यों के लिए अत्यन्त महत्वपूर्ण होता है।

आधार संख्या के आधार पर भारत के किसी भी व्यक्ति की आनलाइन पहचान सहज ही हो सकती है।

आधार संख्या के माध्यम से शासकीय सहायता, अनुदान इत्यादि का धोखाधड़ी करके दुरुपयोग करने से आसानी के साथ रोका जा सकता है।