Blogger द्वारा संचालित.

आधार के लिए नामांकन कैसे करें? (How to Enroll for Aadhar)


  • आधार कार्ड बनवाने के लिए पहले नामांकन कराना होता है जो कि निःशुल्क होता है।
  • आधार कार्ड नामांकन के लिए आप अपना identity proof और address proof लेकर किसी भी अधिकृत आधार नामांकन केंन्द्र में जायें।
  • सामान्यतः PAN card, ड्राइव्हिंग लायसेंस, शासकीय या किसी अर्द्धशासकीय, स्थानीय निकाय, विधायक, पार्षद, इत्यादि द्वारा जारी पहचान प्रमाण पत्र, जिसमें व्यक्ति का फोटो का होना आवश्यक है, का प्रयोग identity proof के लिए और बिजली बिल, टेलिफोन बिल इत्यादि का प्रयोग address proof के लिए किया जाता है।
  • अधिकृत आधार नामांकन केंन्द्र में आपको एक फॉर्म दिया जाता है जिसमें आप अपनी सारी व्यक्तिगत जानकारी भर दें।
  • आपको सिर्फ एक बार नामांकन फॉर्म भरना है। बार बार नामांकन फॉर्म भरने का मतलब है अपने स्वयं का समय बर्बाद करना है।
  • यदि आपने अपना नामांकन फॉर्म सही सही भरा है तो कुछ समय बाद, अधिक से अधिक तीन माह, अपना आधार कार्ड मिल जाएगा।

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें